अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy ) फेम तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) की आगामी फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर का पहला गाना माई लव (My Love ) को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है | रिलीज होने के 1 घंटे बाद ही यूट्यूब पर इस गाने को 92 हजार लोगों ने देखा है | जिसमें 12 हजार लोगों ने इस गाने को पसंद किया है और लगभग 1 हजार लोगों ने इस गाने को नापसंद किया है | श्रीकृष्णा और रम्या बेहेरा ने इस गाने को गाया है | वर्ल्ड फेमस लवर में विजय देवरकोंडा(Vijay Deverakonda) के साथ कैथरीन टरेसा (Catherine Tressa),राशि खन्ना (Raashi Khanna), ऐश्वर्या राजेश(Aishwarya Rajesh) और इसाबेला(Izabelle) नजर आएंगी | फिल्म वैलेंटाइन डे ,14 फरवरी को रिलीज़ होगी |