सभी खबरें
रायसेन के बरेली में बुर्के की आड़ में महिलाओं ने बच्चो के सहारे की चोरी,

रायसेन के बरेली में बुर्के की आड़ में महिलाओं ने बच्चो के सहारे की चोरी,
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट:-
बरेली की प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान मे बारह लाख की चोरी की घटना को दो महिलाओं ने अंजाम दिया पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई छोटे छोटे बच्चो के सहारे दुकान के काउंटर से ज्वेलरी का डब्बा निकालकर बुर्के में छुपा कर महिलाएं फरार हुई दुकान संचालक की शिकायत पर बरेली पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे के आधार पर आरोपी महिलाओं और बच्चो की तलास सुरू कर दी है ज्ञात हो तो कुछ सप्ताह पहले रायसेन की एक दुकान में ऐसी ही घटना को बुर्का पहन कर महिलाओं ने अंजाम दिया था।