इंदौर: 120 रु किलों वाली महंगी प्याज़ ने छीना पोहे का स्वाद, सस्ती मूली ने ली प्याज़ की जगह, लोग बोले……
इंदौर : देश समेत प्रदेश में प्याज़ के लाले पड़े हैं। इन दिनों प्याज़ सोने के भाव बिक रहीं हैं। महंगाई के दौर में प्याज़ के बढ़ते हुए दामों ने भी लोगों के आंसू निकाल दिए हैं। हालात यह है कि लोग अब 150रु किलों तक की प्याज़ लेने पर मजबूर हैं। प्याज़ के इन बढ़ते दामों ने सब चीज़ो से ज़ायका छीन लिया हैं। मध्यप्रदेश में लोगों के सुबह के नाश्ते यानी पोहे का स्वाद भी बदल गया हैं। पोहे, कचौरी की दुकानों से प्याज पूरी तरह गायब है उसकी जगह अब मूली ने ले ली हैं।
बता दे कि मालवा के प्रसिद्ध पोहे पर आजकल नींबू-मूली की सजावट नज़र आती हैं। महंगाई में प्याज को धकेल कर यहां मूली ने जगह बनाई है लेकिन ग्राहकों को जायका, खास पसंद नहीं आ रहा।
लोगों का कहना है कि प्याज सोने के भाव है, अब दुकानदार प्याज़ की जगह मूली डालकर दे रहे हैं। प्याज की बात अलग होती है उसके बिना इंदौर के लोग खाते नहीं हैं, काम चलाने के लिये खा रहे हैं।
इसके अलावा एक ग्राहक ने बताया की हम बाहर जा रहे थे, सोचा यहां नाश्ता करा जाए। पोहे खाने रूके हमने प्याज मांगी तो पता लगा कि प्याज 125 रु किलो है तो दुकानदार दे नहीं सकता। पोहे का कॉम्बिनेशन प्याज के साथ ही है, ऐसे में तो पोहे का स्वाद ही चला जाएगा।
उधर, पोहे की दुकान चलाने वाले कृष्णा यादव ने कहा प्याज के लगातार दाम बढ़ने के कारण पोहे में प्याज नहीं दे पा रहे हैं। विकल्प में मूली रखी है ग्राहक को समझा देते हैं पोहा सस्ता है प्याज महंगी हैं।