जबलपुर: मध्यप्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के इस्तीफ़े का सिलसिला अभी भी हैं इसी बीच जबलपुर के मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति टी एन दुबे ने भी अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया हैं. शनिवार को उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया हैं. रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कुलपति टी एन दुबे से नाराज़ थे जिसकी वजह यूनिवर्सिटी की अनियमितताओं की लगातार शिकायतों का आना बताया जा रहा हैं. इससे पहले भी मंत्री विश्वास सारंग परीक्षा नियंत्रक सहित चार अधिकारियों को अपने पद से हटा चुके है. इसके अलावा परीक्षा कराने वाली कम्पनी माइंड लॉजिक इंफ्राटेक पर भी कार्यवाही की गयी थी.
गौरतलब हैं इससे पहले भी सत्ता परिवर्तन के चलते माखनलाल विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने भी कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था.