मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से बड़वानी जिले के 29 हजार से अधिक किसानो खाते में पहुंचाये 762 लाख से अधिक की राशि
मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से बड़वानी जिले के 29 हजार से अधिक किसानो खाते में पहुंचाये 762 लाख से अधिक की राशि
बड़वानी हेमंत नागझिरिया की टिपोर्ट : – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़वानी जिले के 29062 किसानो के खाते में 7 करोड़ 62 लाख 69 हजार 481 रूपये की राशि एक क्लिक पर पहुंचाई है। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के किसानो ने भी विकासखण्ड मुख्यालयों, मण्डी समिति के प्रांगण में देखा ।
जिला मुख्यालय का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र तलुन में आयोजित किया गया । जहाॅ पर कलेक्टर की उपस्थिति में लाभान्वित किसानों, क्षेत्र के प्रगतिशील किसानो ने इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम पश्चात् कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वित किसानो को मिले बीमा राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण भी प्रतिकात्मक रूप से किया ।
इस दौरान उपसंचालक कृषि केएस खपेड़िया ने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के जिन किसानों के खातो में बीमा की राशि पहुंचाई है, उसमें विकासखण्ड बड़वानी में 6684 कृषको के खाते में 23789490 रूपये, पाटी में 1375 कृषको के खातो में 513310 रूपये, राजपुर मे 7318 कृषको के खातो मे 19083596 रूपये, ठीकरी में 4444 कृषको के खातो मेे 12011372 रूपये, सेंधवा में 5696 कृषको के खातो मेे 12608249 रूपये, निवाली में 459 कृषको के खातो मे 1865946 रूपये तथा पानसेमल में 3088 कृषको के खातो मेे 6397518 रूपये का भुगतान हुआ है।
कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के उपरान्त कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के प्रगतिशील कृषक नंदकिशोर नागोर, रामरतन नागोर, सोहन चैधरी, लतादेवी मुकाती का सम्मान भी पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।
उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा बताई गई प्रमुख बाते
:- मध्य प्रदेश में कोई भी मंडी बन्द नहीं होगी। किसानों को यह सुविधा दी गई है कि वे चाहे तो अपने खेत से या अपने घर से अपनी उपज बेच सकते हैं। खेती को लाभ का धंधा बनाया जायेगा और नर्मदा नदी का जल मालवा क्षेत्र में लाकर रहेंगे। आगामी तीन वर्षों में सूक्ष्म सिंचाई हेतु हरित क्रान्ति समिति का गठन किया जायेगा।
:- लॉकडाउन के चलते कल-कारखाने और उद्योग-धंधे बन्द हो गये। टैक्स आना बन्द हो गया, फिर भी हमने ढाई सौ करोड़ का प्रीमियम किसानों का भरा। किसानों की जिन्दगी को पटरी से उतरने नहीं दिया। सहकारी बैंक का 1500 करोड़ रुपये भर रहे हैं। इसके साथ ही भावांतर के 470 करोड़ रुपये भी हम देंगे।
:- सरकार ने किसानों का एक करोड़ 29 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा। गेहूं खरीदी में हमने पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ दिया। 25 हजार करोड़ रुपये की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित की। पूर्व में 13 क्विंटल चना खरीदी की ही अनुमति थी। केन्द्रीय कृषि मंत्री से बात कर इसे 20 क्विंटल तक बढ़ाया। 30 हजार करोड़ रुपये की उपार्जन की राशि किसानों के खातों में डाली।
:- अब कोई भी किसान किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। दूध उत्पादक कृषकों के भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे। यदि कोई व्यक्ति गोवंश के लिये ऋण लेता है तो उसे जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
:- स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र का सर्वे कर ग्रामीण व्यक्तियों को भू-अधिकार दिया जायेगा। वह अपने घर के माध्यम से ऋण ले सकेगा।
:- प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है और हमने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का संकल्प लिया है। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश किसानों के सहयोग से ही बन सकेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी कभी बन्द नहीं की जायेगी। एक हजार जलवायु आधारित गांव बनाये जायेंगे। गांवों में कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित किया जायेगा। अब किसानों से ही कच्चे माल का फूड प्रोसेसिंग करवायेंगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जायेगा।
:- अब एक जिला एक पहचान के तहत हर जिले की उद्यानिकी फसल को पहचान दिलाई जायेगी।
:- मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना फिर से प्रारम्भ की जायेगी ।