राम मंदिर बनवाने के लिए क्या आम जनता को देने होंगे पैसे ? ट्रस्ट की होगी आज पहली बैठक
राम मंदिर बनवाने के लिए क्या आम जनता को देने होंगे पैसे ? ट्रस्ट की होगी आज पहली बैठक
राम मंदिर विवाद में अंकुश तो लग गया लेकिन क्या इसकों बनवाने के लिए आपको यानि की आम जनता को अपनी जेब खाली करनी पड़ेगी? बता दें कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक दिल्ली में बुधवार को होने जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा गठित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली बैठक बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में होगी जिसमें मंदिर निर्माण के मुहूर्त सहित कई विषयों पर विचार किया जा सकता है। साथ ही ये भी चर्चा की जा सकती है कि क्या आम जनता से सहयोग राशि ली जानी चाहिए या नहीं। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट की आज बैठक होगी. ट्रस्ट की यह बैठक दिल्ली में होगी. जिसको लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय दोनों नए ट्रस्ट में मनोनीत किए जा सकते हैं. बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य दिल्ली पहुंच चुके हैं. ट्रस्ट की पहली बैठक आज रामलला के वकील रहे केशवन अय्यंगार परासरण के घर ग्रेटर कैलाश में होगा.
मुहूर्त के विषय में भी हो सकती है चर्चा
ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस बैठक में शिलान्यास के मुहूर्त से लेकर निर्माण खत्म होने के लिए समयसीमा निर्धारित करने के मुद्दों पर भी चर्चा की जा सकती है. बैठक में पारदर्शी तरीके से सभी काम हो इसके लिए खास तौर पर ध्यान दिया जा सकता है. ट्रस्ट के सदस्यों का मानना है कि अगर पारदर्शी तरीके से काम होता है तो किसी भी विवाद से बचा जा सकता है.