MP में इसी साल खुलेंगे स्कूल? मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान
मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) का बड़ा बयान सामने आया हैं।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अगर तीसरी लहर नहीं आती और हालत सामान्य रहते हैं। तभी अगस्त में स्कूल खुले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री समूह द्वारा 3 दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।
मंत्री इंदर सिंह ने बताया कि स्कूल चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले निजी स्कूल और उनके शिक्षकों से बात की जाएगी और शिक्षा विभाग का मानना है कि सबसे पहले 10वीं और 12वीं की कक्षा शुरू की जाए। इसके बाद 9वीं से 11वीं स्कूल खोलने पर सहमति बन सकती हैं। पहली से 5वी की कक्षा सबसे अंतिम में शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद राज्य स्तर पर फैसला ना लेकर जिला स्तर पर स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता हैं।
हालांकि, शिवराज सरकार प्रदेश में कोरोना की लहर को देखते हुए किसी भी स्थिति में स्कूल को खोलने के पक्ष में नहीं हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए शिवराज सरकार अलर्ट पर हैं। ऐसी स्थिति में सरकार बच्चों को लेकर किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती हैं।
बता दे कि पिछले दिनों सरकार द्वारा स्कूल खोलने को लेकर विशेषज्ञ, छात्रों, अभिभावकों सहित शिक्षकों के राय मांगे गए थे।