कमलनाथ को बनाया जाएगा कार्यकारी अध्‍यक्ष? 12 बजे करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात, हलचल तेज़ 

नई दिल्ली : मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को पार्टी कार्यकारी अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दे सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ आज 12 बजे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि जब तक पार्टी को अध्‍यक्ष नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस कार्यकारी अध्‍यक्ष की नियुक्ति करना चाहती हैं। जिसमें मप्र कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ का नाम सामने आया हैं। 

कांग्रेस पार्टी अपने सबसे वफादार और वरिष्‍ठ नेताओं में से एक कमलनाथ को पार्टी का कार्यकारी अध्‍यक्ष नियुक्‍त करने की बात सोची हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे कमलनाथ को इसी सिलसिले में बातचीत के लिए बुलाया गया हैं। 

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्‍यक्ष पद संभालने से इनकार करने और सोनिया गांधी की सेहत ठीक न रहने के कारण पार्टी ने अब एक बार फिर कार्यकारी अध्‍यक्ष चुनने का फैसला किया हैं। पिछले कई चुनावों में कांग्रेस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद से पार्टी लगातार अध्‍यक्ष पद को लेकर मंथन कर रही हैं। कई बार अध्‍यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी बात की जा चुकी हैं। हालांकि, अब तक इस पर कोई फ़ैसला नहीं हो पाया हैं। 

Exit mobile version