क्या सीएम कमलनाथ देंगे इस्तीफा? आज दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट छाया हुआ हैं। सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं, सिंधिया समर्थक विधायक कमलनाथ सरकार के मुश्किलें खड़ी करते दिख रहे हैं। बता दे कि आज कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना हैं। जबकि कांग्रेस के बागी विधायक सरकार पर फिलहाल संकट खड़ा करते दिख रहे हैं। 

इस पुरे सियासी संकट के बीच आज सीएम कमलनाथ दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम कमलनाथ इस दौरान मीडियाकर्मियों को किसी बड़े फैसले की जानकारी दे सकते हैं। 

शिवराज सिंह पर कमलनाथ ने साधा निशाना 

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी नेता शिवराज सिंह के दोबारा सत्ता में आने से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि वे शिवराज की किसी भी गुगली से बोल्ड नहीं होने जा रहे हैं। वहीं, सीएम कमलनाथ ने दोबारा बहुमत हासिल करने की बात कही। 

Exit mobile version