क्यों यूपी और केंद्र की बीजेपी सरकार ने सेंगर को बचाने की पुरजोर कोशिश की? कांग्रेस ने उठाया सवाल
नई दिल्ली / खाईद जौहर – शुक्रवार को बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का दोषी ठहराया गया हैं। इसके बाद तीस हज़ारी कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले को लेकर जांच एजेंसी CBI को भी फटकार लगाई। कुलदीप सिंह सेंगर को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस ने इस फैसला का स्वागत किया, इसके साथ ही सीबीआई की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने इस फैसले का स्वागत किया, और बीजेपी से कई सवाल पूछ लिए।
- उन्होंने बीजेपी से पूछा की क्या वह सेंगर को सजा मिलने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ेगी ?
- क्यों उत्तर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार ने सेंगर को बचाने की पुरजोर कोशिश की?
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा स्वत: संज्ञान लेने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की?
- ''मैं पूछना चाहती हूं कि क्या बीजेपी सांसद अब इस पर बात करेंगे?
वहीं, उन्होंने सीबीआई की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्नाव दुष्कर्म मामले की जांच के लिए कथित तौर पर किसी महिला जांच अधिकारी की नियुक्ति नहीं की थी। उन्होंने कहा कि अदालत ने फैसले में देश की प्रमुख जांच एजेंसी के खिलाफ बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्पणी की हैं।