आज कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे आखिर कौन सभालेगा राज्य की बागडोर?
आज कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे आखिर कौन सभालेगा राज्य की बागडोर?
- क्या होगा कर्नाटक का फैसला?
- आज आएंगें उपचुनाव के परिणाम
- सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरु
अब जब महाराष्ट्र की राजनीति को विराम मिला तो आज कर्नाटक सुनाएगा जनता का फैसला कि आखिर जनता ने किसे अपना रक्षक चुना। बता दें कि कर्नाटक में 6 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोट डाले गए थे जिसके परिणाम आज आएंगे। प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी और दोपहर बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जीत चाहे किसी भी पार्टी की हो देखने वाली बात ये होगी कि क्या राजनेता जनता के फैसले की इज्ज़त करते हुए जनता के उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे या फिर सत्ता की लालसा के साथ अपना कार्यकाल ही बिताएंगे। इससे पहले सभी 15 सीटों पर 6 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। मतदान के दौरान 61 फीसदी से अधिक वोटरों ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया था।
इस उपचुनाव में सीएम बीएस येदियुरप्पा को सरकार बचाने के लिए कम से कम 6 सीट जीतना जरूरी है। कर्नाटक में चुनाव बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को 8 से 10 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। अगर ऐसे परिणाम आए तो बीजेपी सरकार के लिए मौजूदा संकट पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। दूसरी ओर अगर 6 सीट से कम पर जीत मिली तो राज्य में अस्थिरता का दौर फिर शुरू हो सकता है। कर्नाटक में 224 सीट की विधानसभा में बीजेपी के पास 105 एमएलए हैं। कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 एमएलए हैं। इसके अलावा एक बीएसपी एमएलए भी है।