भोपाल : मध्यप्रदेश में नए डीजीपी के लिए अभी नाम भले तय न किए गए हों। लेकिन जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, उनमें सुधीर सक्सेना, राजीव टंडन और पवन जैन के नाम शामिल हैं। इन तीनों में भी सुधीर सक्सेना का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। यह कहा जा रहा है कि इन्हीं में से कोई एक नाम नए डीजीपी के लिए तय होगा।
दरअसल, मौजूदा डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल 4 मार्च को खत्म हो रहा है। लेकिन नए डीजीपी के लिए नामों का पैनल अब तक यूपीएससी को नहीं भेजा गया है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब मौजूदा डीजीपी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा तो फिर नया कौन होगा?
नए डीजीपी के नाम पर संशय बरकरार है। वहीं, एक संभावना यह भी है कि हो सकता है नए डीजीपी की नियुक्ति तक प्रभारी डीजीपी की व्यवस्था को लागू किया जाए।