WHO ने की पुष्टी कोरोना से दुनियाभर में एक लाख लोग संक्रमित,90 से ज्यादा देश चपेट में

WHO ने की पुष्टी कोरोना से दुनियाभर में एक लाख लोग संक्रमित,90 से ज्यादा देश चपेट में

कोरोना का आतंक खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है बल्कि लगातार बढ़ता ही जा रहा है जी है अब तो WHO ने भी पुष्टी की है कि कोरोना वायरस से अब तक पूरी दुनिया में एक लाख लोग संक्रमित हैं. सबसे ज्यादा चीन में इस वायरस से लोग ग्रसित हैं. उसके बाद इटली और ईरान में इस वायरस का प्रभाव देखने को मिला है. चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस ने दुनिया 97 देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. वही भारत में कोरोना वायरस के अब तक 34 मामले सामने आ चुके हैं. 34 में 16 विदेशी मूल के नागरिक हैं जिनका इलाज इस समय भारत में चल रहा है. इनमें से तीन मामले केरल के हैं जो कि अब ठीक हो चुके हैं. अब तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और लद्दाख से मामले सामने आ चुके हैं. ये सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे.

कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार भी काफी अलर्ट नजर आ रही है. इसके लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कामों का जायजा लिया गया. इस बैठक में अब तक क्या कुछ काम हुए हैं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इसके बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई. वहीं आगे और क्या-क्या करना जरूरी है इस पर भी चर्चा हुई.

 

Exit mobile version