प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन? देर रात शाह के आवास पर हुई बैठक, इस नाम पर बनी सहमति ……! जल्द होगी घोषणा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कल सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल लालजी टंडन को सौंपा। सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री इसको लेकर कवायद तेज़ हो गई हैं। मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम शामिल हैं। लेकिन सहमति किस नाम को लेकर बनेगी वो देखने वाली बात होगी। 

बता दे कि बीजेपी की विधायक दल की बैठक आज होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दी गई हैं। अब खबर है की यह बैठक 23 मार्च यानी सोमवार को होगी। जिसमें प्रदेश की रणनीति और अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि 25 मार्च को नवरात्र की घट स्थापना के साथ ही भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं। वहीं, सुत्रों का कहना है कि बीजेपी कोई जल्दबाजी नही करना चाहती। बीजेपी एक मास्टर प्लान के तहत प्रदेश में वापसी करना चाहती है, इसलिए बड़े धैर्य से काम ले रही हैं। 

उधर, राजधानी दिल्ली में भी इस सियासी घटनाक्रम को लेकर बैठक हुई। देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के यहां दिग्गज नेताओं ने मप्र की कमान सौंपने पर विचार किया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन शामिल थे। इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम सबसे आगे रहे। माना जा रहा है कि शिवराज-तोमर में से ही एक नाम को पार्टी आलाकमान प्राथमिकता दे सकती हैं। 
 

Exit mobile version