WHO ने घोषित किया कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

WHO ने घोषित किया कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

चीन में फैले कोरोना वायरस का कहर अब दुनियाभर में फैलने लगा है जिसकी वजह से विश्व स्वास्थय संगठन ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी बताया है।

क्या कहा WHO के प्रमुख ने

WHO के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा ” इस घोषणा के पीछे प्रमुख कारण चीन की मौजूदा स्थिति नहीं है बल्कि जिस तरह यह दूसरे देशों में फैल रहा है, वो है.”उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि यह वायरस उन देशों में भी फैल सकता है जहां स्वास्थ्य प्रणाली कमज़ोर है. बता दें कि अब तक अकेले चीन में इस वायरस की चपेट में आकर 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि दुनिया के किसी दूसरे हिस्से से इस तरह की कोई ख़बर नहीं है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया के 18 देशों में इस वायरस से संक्रमित 98 लोगों की पहचान की गई है. ज़्यादातर संक्रमित लोग वही हैं जिन्होंने हाल में चीन के वुहान शहर की यात्रा की है, जहां से इस वायरस की उत्पत्ति मानी जा रही है. हालांकि क़रीब आठ मामलों में मानव से मानव संक्रमण की पुष्टि भी की गई है.

 

Exit mobile version