2020 में 1 फरवरी से इन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp 

iOS 8 और इससे नीचे के iOS वर्जन से WhatsApp का सपोर्ट होगा बंद 

Android 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन में भी वॉट्सऐप होगा बंद 

हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp द्वारा iOS के वर्जन से सपोर्ट समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है | दरअसल, फरवरी 2020 से iOS 8 और इससे नीचे के iOS वर्जन से WhatsApp का सपोर्ट बंद किया जा रहा है | बता दें कि कंपनी द्वारा FAQ पेज को अपडेट किया गया है | बताया जा रहा है कि Android 2.3.7 और iOS 8 पर अगले साल की शुरुआत से WhatsApp का इस्तेमाल बंद किया जा रहा है |

हालांकि, खबर यह भी है कि अगर iOS 8 यूजर्स अपने वॉट्सऐप को अन इंस्टॉल नहीं करते हैं या अपडेट नहीं करते हैं, तो फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन जैसे ही इसे रीमूव करके फिर से इंस्टॉल किया जाएगा तो इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा | वैसे बता दें कि Windows Phone से 31 दिसंबर 2019 से WhatsApp सपोर्ट बंद करने का ऐलान पहले से ही किया जा चुका है |

इसके अलावा, Android में अगर आपके फोन में Android 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन हैं, तो भी वॉट्सऐप 1 फरवरी 2020 से काम नहीं करेगा | पुराने वर्जन से ऐप सपोर्ट को इसलिए बंद किया जा रहा है, क्योंकि इनमें वॉट्सऐप के नए फीचर सपोर्ट नहीं करते हैं | 

 

Exit mobile version