मानसून सत्र 2020:- प्रधानमंत्री ने कृषि बिल के बारे में जो कुछ कहा है वह सब अफवाह है, यह है वास्तविक सच:- संजय राऊत
मानसून सत्र 2020:- प्रधानमंत्री ने कृषि बिल के बारे में जो कुछ कहा है वह सब अफवाह है, यह है वास्तविक सच:- संजय राऊत
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- कृषि बिल को लेकर आज राज्यसभा में जमकर बहस जारी है. जहां एक तरफ सत्ता पक्ष इसके फायदे गिना रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम किसानों के डेथ वारंट पर साइन नहीं करेंगे.
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि आज आप जो बिल ला रहे हैं जिसमें आपने कहा कि ये किसान के हित में है। क्या आप देश को आश्वस्त कर सकते हैं कि ये जो तीन बिल हैं ये मंज़ूर होने के बाद क्या हमारे किसानों की आय सच में डबल हो जाएगी और एक भी किसान इस देश में आत्महत्या नहीं करेगा.
प्रधानमंत्री ने कृषि बिल के बारे में कहा कि ये किसानों के लिए नई क्रांति है नई आज़ादी है। MSP और सहकारी खरीद की व्यवस्था खत्म नहीं की जाएगी, ये सिर्फ अफवाह है। तो क्या अकाली दल के एक मंत्री ने अफवाह पर भरोसा रखकर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.