उज्जैन CSP के तबादलें पर बवाल, कांग्रेस ने कहा, मामा के राज में दो कानून, ये कैसे मामा?
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) उज्जैन दौरे पर पहुंचे थे। इसी दौरान बीजेपी नेेता ओम अग्रवाल (BJP Leader Om Agarwal) की उज्जैन सीएसपी रितु केवारे से झड़प हो गई थी। जिसके बाद बीजेपी नेता ने सीएसपी को ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी।
बता दे कि इस पूरे घटनाक्रम के 48 घंटों के अंदर सीएसपी रितु केवारे का ट्रांसफर उज्जैन से ग्वालियर कर दिया गया था।
अब इस मामले पर सियासत गरमाती हुई नजर आ रहीं हैं। कांग्रेस इस मामलें को लेकर शिवराज सरकार के घेराव में जुट गई हैं। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के लिए अलग-अलग कानून होने की बात कही हैं।
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा की – अगले दिन ही भाजपा नेता पर कार्यवाही की बजाय, मामा के राज में उन्हें रोकने वाली भांजी महिला सीएसपी का तबादला? एक प्रदेश में दो क़ानून… कांग्रेस के लिये अलग , भाजपा के लिये अलग..? महिला अधिकारी को प्रताड़ित की घटना , ये कैसे मामा ? भाजपा नेताओ की अभद्रता को खुला संरक्षण…