एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने के बाद रुके राजस्व के सभी कार्य, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अधिकारी, ये हैं मांगे
एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने के बाद रुके राजस्व के सभी कार्य, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अधिकारी
छिंदवाड़ा / गरिमा श्रीवास्तव:– छिंदवाड़ा एसडीएम के मुख पर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा कालिख पोतने के बाद अब अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. चौरई ब्लॉक के एसडीएम सीपी पटेल के मुख पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने कालिख पोत दिया.
कांग्रेस नेता बंटी के कालिख पोतने के बाद अब सभी राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं जिससे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन अधिकारियों की अब यह एक ही मांग है कि इन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए अधिकारियों ने कहा कि विवाद चाहे सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का पर मुसीबत हमें झेलनी पड़ती है.
अधिकारियों का कहना है कि या राजनेता चुनाव के दौरान चर्चा में आने के लिए इस प्रकार के कृत्य करते हैं. अब इन नेताओं को भी आमजन की तरह ही अपने ज्ञापन कोर्ट में आकर अकेले देने होंगे.
क्या है पूरा मामला:-
चौरई क्षेत्र के एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंचे थे जहां पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और बंटी पटेल ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. और फिर एसडीएम के मुंह पर कालिख पोत दिया. पुलिस प्रशासन की जवाबी कार्रवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया था जिसके बाद पुलिस ने बंटी पटेल पर हत्या के प्रयास समेत 11 धाराओं में मामला दर्ज किया है.