भोपाल : आरोपी अफसर पर यूपी सरकार मेहरबान क्यों ? जानिए

भोपाल : आरोपी अफसर पर यूपी सरकार मेहरबान क्यों ? जानिए 

भोपाल / निकिता सिंह : सरकार घोटालेबाजों पर कड़ी कार्रवाई करने  के बावजूद भी ऐसा कोई संदेश देने को तैयार नहीं हैं।  जिससे उनमें डर का अनुभव हो सके।  उल्टा किसी  न किसी दबाव के चलते ऐसे अफसरों को बचाने की ही कोशिश चलती रहती है.

 कांग्रेस ने सदन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शाजिश के आरोप में भोपाल कोर्ट के द्वाया तय किये जाने के बावजूद आबकारी विभाग अपने अधिकारी पर काफी मेहरबान हो रहा है। देखा जाए तो आबकारी विनोद रघुवंशी भोपाल के प्रभाव को संभाल रहे है। जवाब में मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मामले में सख्त करवाई कराई जाएंगी । इस मुद्दे को उठाते हुए कमलेश जाटव,पिसी शर्मा, कुंवर विक्रम सिंह में आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी को हटाया जाना था यहा तो उल्टा ही हो रहा है उन्हें उत्कृष्ट किया जा रहा है।

आपको बता दे कि विनोद रघुवंशी को जिला कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई थी । इसके बावजूद उन्हें भोपाल शहर का प्रभारी बनाया गया हैं।

जगदीश देवड़ा के अनुसार पिछले एक साल में अवैध शराब ओर इससे जुड़े 72550 मामले दर्ज हुए है।इसके साथ ही 4 लाख 77 हजार लीटर देशी शराब एवं  2  लाख बियर तक पुलिस ने जब्त की है। मंत्री का कहना है कि आबकारी विनोद रघुवंशी के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। जिसके बावजूद अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है। मंत्री का कहना है कि इस मामले में सख्त करवाई की जाएंगी।  

 

Exit mobile version