30 वर्षों की क्या लाचारी, अधिकार मांगे हर बिहारी- पप्पू यादव

30 वर्षों की क्या लाचारी, अधिकार मांगे हर बिहारी.'- पप्पू यादव

पप्पू यादव का नया बयान सामने आया है जिसमें उन्होनें बिहार में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। जी हां बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी की दो दिवसीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद पप्पू यादव ने बताया कि उनकी पार्टी बिहार में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पप्पू यादव ने नया नारा गढ़ते हुए कहा कि 'हम बिहार के सपनों के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं और उसमें हम लोगों ने नया नारा दिया है. 30 वर्षों की क्या लाचारी, अधिकार मांगे हर बिहारी.' पप्पू यादव का कहना है कि जन अधिकार पार्टी 18 अप्रैल से जनक्रांति यात्रा इसी नारे के साथ वैशाली और मोतिहारी की धरती से शुरू होगी. जो 30 मई में पटना के गाँधी मैदान पर जाकर खत्म होगी. उनका कहना था कि वह 30 साल के बिहार की दुर्दशा, गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, महिलाओं की असुरक्षा पर इस यात्रा का आरंभ कर रहे हैं. उनका कहना था कि बेटियों के भीतर भय, शिक्षा के साथ मजदूरों का पलायन, पानी, बाढ़, अपराध, भ्रष्टाचार से परेशान और बिहार की इकॉनमी सुधरे इन सभी मुद्दों पर यह यात्रा आरंभ करने जा रहा हूं.

 

Exit mobile version