सभी खबरें
महाराष्ट्र सरकार को लेकर क्या कहा -सुरजेवाला औऱ राउत ने
महाराष्ट्र सरकार को लेकर क्या कहा -सुरजेवाला औऱ राउत ने
आज सुबह से ही लग़ातार कांग्रेस और शिवसेना के नेता प्रवक्ता सभी बीजेपी को खरी -खोटी सुनते नज़र आये ,क्योंकि सत्ता का नशा सभी को लेना पसंद है
जहाँ भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा ,क्योंकि लोग सुबह के अख़बार में शिवसेना का मुख्यमंत्री छपते देख रहे थे ,लेकिन जब सुबह हुई तो सरकार बीजेपी की बन गयी और मुख्यमंत्री फिर एक बार बीजेपी के हुए औऱ यहाँ शायद कोई ढ़ाई साल का क़िस्सा नहीं हैं |
सत्ता की हवस सिद्धांत व भ्रष्टाचार धो देती है :- सुरजेवाला
मुझे मत देखो यूँ उजाले में लाकर,
सियासत हूँ मैं, कपड़े नहीं पहनती।
संजय राउत
- इसे कहते हैं :- जनादेश से विश्वासघात, लोकतंत्र की सुपारी।
- पाप के सौदागर :- संजय राउत
- जिस जिस पर ये जग हंसा हैं उसी ने इतिहास रचा हैं :- संजय राउत