सभी खबरें
Maharashtra Breaking News Live : अजीत पवार को पार्टी से हटा सकती है एनसीपी !

महाराष्ट्र / खाईद जौहर : महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। खबर है कि एनसीपी अजीत पवार को पार्टी से निकाल सकती हैं। बताया जा रहा है कि एनसीपी की बैठक में अजीत पवार को निकालने पर फैसला लिया जा सकता हैं।
सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर मिल रही है कि 12:30 बजे होने वाली एनसीपी शिवसेना कांग्रेस की संयुक्त बैठक जिसमें कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी शामिल होंगे, इस बैठक में अजित पवार के नाम पर फाइनल हो सकता है कि उन्हें पार्टी से हटा दिया जाएगा। बता दे कि शरद पवार के भतीजे हैं अजित पवार जिन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया हैं। एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं।