पश्चिम बंगाल/मुर्शिदाबाद – खाईद जौहर – नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध के बीच एक बड़ी ख़बर सामने आई हैं। यह खबर पश्चिम बंगाल से है जहां इस बात का दवा किया गया है, की कुछ लोगों ने लुंगी-टोपी पहने कर रेल इंजन पर पत्थर फेके हैं। जिसमें एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
मुर्शिदाबाद पुलिस ने बताया कि राधामाधबतला गांव के कुछ लोगों ने देखा की कुछ लोग ने लुंगी-टोपी पहनकर रेल इंजन पर पत्थर फेके। जिसके बाद उन गांव के लोगों ने इन सब को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, मुर्शिदाबाद पुलिस ने एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और उनके पांच साथियों को हिरासत में लिया हैं।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, उन इन छह लोगों में एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक सरकार भी शामिल हैं।
राधामाधबतला के लोगों ने बताया की अभिषेक पड़ोस के श्रीशनगर का रहने वाला है और भाजपा की सभी स्थानीय रैलियों में आगे रहता हैं। हम अभिषेक को जानते थे क्योंकि वो यहां काफी मुखर रहता हैं। लेकिन हमे हमें तब शक हुआ जब हमने रेलवे लाइन के किनारे इन लड़कों को कपड़े बदलते देखा।
वहीं, इस पुरे मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरीशंकर घोष का कहना है की राधामाधबतला में जो हुआ, हम उस बारे में कुछ नहीं जानते। ‘वह हमारी पार्टी का सदस्य नहीं हैं। जबकि स्थानीय भाजपा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि अभिषेक पार्टी कार्यकर्ता हैं।
उधर, मुर्शिदाबाद के जिला पुलिस प्रमुख मुकेश ने बताया, ‘इन लड़कों ने दावा किया कि वे अपने यूट्यूब चैनल के लिए बनाए जा रहे वीडियो के लिए लुंगी और टोपी पहनकर शूटिंग कर रहे थे। लेकिन ऐसा कोई यूट्यूब चैनल है, यह वे यह प्रमाणित नहीं कर पाए।