पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर सियासी हलचल तेज़ हो गई हैं। भाजपा के 300 से अधिक नेता कार्यकर्ताओं ने पार्टी का साथ छोड़कर दोबारा TMC का दामन थाम लिया हैं। ये भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं।
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता की जीत के बाद BJP के 300 से अधिक कार्यकर्ता TMC ऑफिस के सामने भूख हड़ताल पर बैठे थे। वहीं कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इन्हें दोबारा पार्टी में शामिल किया जाए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि TMC को छोड़ BJP में शामिल होने के साथ ही उनके द्वारा अपने गांव के विकास को रोक दिया गया हैं।
जिसके बाद BJP के 300 से अधिक कार्यकर्ता शुक्रवार को BJP का हाथ छोड़ TMC में शामिल हो गए हैं। हालांकि, इस मामले में BJP का कहना है कि टीएमसी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती टीएमसी में शामिल करवाया जा रहा हैं।
बता दे कि आज सुबह 3 घंटे तक TMC ऑफिस के सामने शुद्धिकरण अभियान चलाया गया। इसमें सुबह 8:00 बजे से लेकर 11 बजे तक बारी-बारी सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर उन पर गंगाजल छिड़क कर उनका शुद्धिकरण किया गया। इसके साथ ही BJP के 300 से अधिक नेता कार्यकर्ता TMC में शामिल हो गए हैं।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से उलटफेर देखने को मिल रहा है, जहां TMC की जीत के बाद भाजपा से कई नेता अब तक टीएमसी में वापसी कर चुके हैं। हालही में भाजपा से मुकुल रॉय TMC में वापसी कर चुके हैं। वहीं TMC का दावा है कि बड़ी संख्या में विधायक सहित दिग्गज बीजेपी छोड़ TMC में वापस आना चाहते हैं।
बता दे कि पश्चिम बंगाल में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, एक तरफ जहां भाजपा के 300 से अधिक नेता और कार्यकर्ता TMC में दोबारा शामिल हो गए तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सड़कों पर कैलाश विजयवर्गीय गो बैक के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं।