मानसून अलर्ट: मप्र के इन शहरों में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश के आसार
मध्य प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज हो रही है जिसकी वजह से अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में बहुत जल्द ही झमाझम बारिश होगी, बताते चलें कि मौसम विभाग ने आज गुरुवार यानी 10 जून को एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. ऐसे में तीन-चार दिन झमाझम बारिश होने की संभावना है इसके साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
अगले 24 घंटे में भोपाल,रीवा, सागर,शहडोल, होशंगाबाद, ग्वालियर,चंबल, उज्जैन और जबलपुर संभाग के साथ बुरहानपुर खंडवा खरगोन धार, अलीराजपुर बड़वानी,इंदौर, में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है