मेरी सरकार में बढ़ी 3 ट्रिलियन डॉलर तक इकॉनमी, 5 ट्रिलियन का सपना भी होगा पूरा – पीएम मोदी

बैंकॉक : शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड पहुंचे। जहां रविवार को उन्होंने आसियान-इंडिया समिट में भारत की अर्थव्यवस्था पर ज़िक्र किया। इस दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार का भी घेराव किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना भी जल्द पूरा होगा।
India is now pursuing another dream- to become a five trillion dollar economy. When my Government took over in 2014, India’s GDP was about 2 trillion dollars. In 65 years, 2 trillion. But in just 5 years, we increased it to nearly 3 trillion dollars: PM Shri @narendramodi
— BJP (@BJP4India) November 3, 2019
मोदी ने कहा कि साल 2014 में जब मेरी सरकार ने कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी दो ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर थी। पांच साल में हमने इसे लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया। मुझे विश्वास की हम जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर का सपना भी पूरा करेंगें।
For investment and easy business, come to India.
To innovate and starting up, come to India.
To experience some of the best tourist sites and warm hospitality of people, come to India.
India awaits you with open arms: PM @narendramodi
— BJP (@BJP4India) November 3, 2019
इसके अलावा आसियान-इंडिया समिट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी भारत आने का सबसे अच्छा समय हैं। देश में जहां कई चीजें बेहतर हुई हैं, जबकि कई चीजों में गिरावट आई हैं। भारत में इज ऑफ डुइंग बिजनेस, इज ऑफ लिविंग, एफडीआई, फॉरेस्ट कवर, पेटेंट, उत्पादकता, बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार में कमी आई हैं।