केरल में बारिश के बावजूद 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी 

 केरल में बारिश के बावजूद मतदान करने पहुंच रहे लोग

शाम 6.30 बजे तक चलेगा मतदान 

केरल में सोमवार की सुबह बारिश होने के बाद भी 5 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है | इस दौरान, मतदाता अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं | इसके तहत, सभी तीन राजनीतिक मोर्चे ने राहत की सांस ली है। यहां वतियूकार्यू, अरूर, कोन्नी, एनार्कुलम और मंजेश्वरम सीटों पर 846 मतदान केंद्रों पर कुल 9,57,509 मतदाता हैं, इसमें 35 प्रत्याशी शामिल हैं ।

बता दें कि यहां 4,91,455 पुरुष और 4,66,047 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था, जो कि शाम 6.30 बजे तक चलेगा । बता दें कि मंजेश्वरम को छोड़कर अन्य चार सीटों पर मध्यम से तेज बारिश हो रही है। वहीं, अरूर को छोड़कर अन्य चार सीटों पर कांग्रेस की अगुआई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का कब्जा जमा हुआ है।

गौरतलव है कि मंजेश्वरम सीट पर यूडीएफ विधायक पी.बी. अब्दुल रज्जाक के निधन की वजह से उपचुनाव कराना पड़ रहा है | वहीं, अन्य चार सीटों के विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से उप-चुनाव कराया जा रहा है। 

 

Exit mobile version