जबलपुर:- एसआई संतोष सेन का एक हाथ है कमजोर, फिर भी मजदूरों को कंधे पर लादकर अस्पताल की कैजुअलिटी तक पहुंचाया, विवेक तंखा ने सम्मान के लिए ASI को 10 हजार रूपए देने की मांगी अनुमति
जबलपुर:- एसआई संतोष सेन का एक हाथ है कमजोर, फिर भी मजदूरों को कंधे पर लादकर अस्पताल की कैजुअलिटी तक पहुंचाया, विवेक तंखा ने सम्मान के लिए ASI को 10 हजार रूपए देने की मांगी अनुमति
जबलपुर मे एक सडक हादसे मे स्ट्रेचर नही मिलने पर ASI संतोष सेन (57) और टीम ने घायल मजदूरों को कंधे,गोद व पीठ पर लादकर अस्पताल की कैजुअल्टी तक पहुंचाया,जबकि मुठभेड़ मे गोली लगने से सेन का एक हाथ कमजोर है.
उनके इस जज्बे को पूरा प्रदेश सलाम कर रहा है..
वहीं आज राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि वह ASI संतोष को 10हजार रूपए सम्मान देना चाहते हैं.
ट्वीट कर विवेक तंखा ने कहा कि अत्यंत मर्मस्पर्शी कार्य। ASI संतोष सेन को मै सलाम करता हूँ. यदि DGP-MP की अनुमति है तो ए॰एस॰आई॰ संतोष को तंखा फ़ाउंडेशन की तरफ़ से रुपया 10 हज़ाए का चेक सम्मान पूर्वक उनके माध्यम से देना चाहूँगा।