अभिनेत्री विद्या बालन ने वनमंत्री विजय शाह डिनर करने से किया मना, तो मंत्री ने शूटिंग में पहुंचाया बाधा
द लोकनीति डेस्क/गरिमा श्रीवास्तव :- शिवराज सरकार के मंत्री की बड़ी मनमानी सामने आयी है। मध्यप्रदेश में विद्या बालन अपनी टीम के साथ फिल्म के शूटिंग के लिए पहुंची।
वन मंत्री विजय शाह ने विद्या बालन से डिनर की पेशकश की थी पर उन्होंने ठुकरा दिया जिसके बाद अगले ही दिन DFO ने शूटिंग यूनिट की गाड़ी रोक दी। हालांकि, बात ऊपर तक पहुंची तो सब ठीक हो गया। विद्या फिल्म शेरनी की शूटिंग के सिलसिले में बालाघाट आई थीं।
कांग्रेस हुई हमलावर :-
प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश को शर्मशार करने वाले वनमंत्री को मंत्रीमंडल से बाहर करे मुख्यमंत्री।
प्रदेश में फ़िल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देकर कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की छवि को विश्व स्तर पर पहुँचाने का काम किया था , वही शिवराज सरकार के वनमंत्री विजय शाह मध्यप्रदेश की छवि ख़राब करने का काम कर रहे है।
फ़िल्म अभिनेत्री विद्या बालन के डिनर के लिये मना करने पर पूर्व से ही अपने आचरण के लिये चर्चित वनमंत्री के आदेश पर फ़िल्म की शूटिंग में बाधा पहुँचाने का कार्य किया गया।
आख़िर मंत्री जी अभिनेत्री के साथ डिनर क्यों करना चाहते थे ?
इस तरह के कृत्यों से प्रदेश की छवि ख़राब हुई है।
विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग बालाघाट में चल रही थी। इसके लिए 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक की मंजूरी ली गई थी। इसी बीच शाह ने विद्या से मिलने की इच्छा बताई। 8 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक का समय तय हुआ। इसके बाद शाम चार बजे वन मंत्री को महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व जाना था। वहीं उन्हें रात रुकना था, लेकिन वे भरवेली खदान के रेस्ट हाउस में रुक गए।