विदिशा : DFO बड़ा अधिकारी बन गया है क्या? नोटिस जारी करो, क्यों अधिकारियों पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग….
- DFO की गैरमौजूदगी पर भड़के मंत्री विश्वास सारंग
- पौधरोपण की सिर्फ औपचारिकता लगने से मंत्री हुए नाराज़
- DFO को जारी किया गया कारण बताओं नोटिस
विदिशा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर लगभग 9000 उज्ज्वला कनेक्शन हितग्राहियों को दिए गए। मुख्य आयोजन मध्यप्रदेश के विदिशा ज़िले के जालोरी गार्डन में हुआ, जिसमें कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने हितग्राहियों को उज्जवला योजना के कनेक्शन दिए। कार्यक्रम के बाद पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें ट्री गार्ड न होने और पौधरोपण की सिर्फ औपचारिकता लगने से मंत्री नाराज हो गए, और अधिकारियों पर जमकर भड़के।
मंत्री विश्वास सारंग ने मौजूद अधिकारियों से पूछा, यहां किस अधिकारी को व्यवस्था देखनी थी, तो जवाब मिला कि डीएफओ विदिशा। मंत्री विश्वास सारंग ने जब पूछा कि डीएफओ यहां मौजूद क्यों नहीं हैं तो जवाब और भी चौंकाने वाला था। मंत्री विश्वास सारंग ने नाराज़गी जाहिर करते हुए, डीएफओ विदिशा को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर विदिशा को दिए।
इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई, जब मंत्री सारंग ने भड़कते हुए पूछा फॉरेस्ट वाला कौन है यहां? ये रह पाएगा अशोक का पौधा, ये लगवा के औपचारिकता करवा रहे हो आप। कौन है फॉरेस्ट का डीएफओ? उसको यहां उपस्थित रहना था ना? इस पर अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि हां सर, सिरोंज में हैं, मैंने उन्हें (डीएफओ) को फोन भी किया था, मैंने बताया था। मंत्री– कहां है ट्री गॉर्ड? ऐसे औपचारिकता निभवा रहे हैं क्या? कारण बताओ नोटिस दो, वो बड़ा अधिकारी बन गया है क्या?