सभी खबरें
फिल्मी परदे पर दिखेगी कश्मीरी पंडितो की कहानी, शिकारा का ट्रेलर हुआ रिलीज़
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शिकारा कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित फिल्म है.
विधु विनोद चोपड़ा 2015 के बाद निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म ब्रोकन हॉर्सेज थी. शिकारा 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.
More than 4,00,000 Kashmiri Pandits lost their homes and became refugees in their own country. Three decades later, watch their story unfold. #Shikara trailer out nowhttps://t.co/cQtN7uhtqB#Shikara #VidhuVinodChopra #ShikaraTrailer@arrahman @foxstarhindi
— Vidhu Vinod Chopra Films (@VVCFilms) January 7, 2020
विधु विनोद चोपड़ा ने ट्वीटर पर ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा- 4 लाख से अधिक कश्मीरी पंडितों ने अपना घर खोया था और वे अपने ही देश में शरणार्थी बन गए थे. तीन दशक बाद उनकी कहानी देखिए.