वीडियो वायरल: आँख से छलके ख़ुशी के आंसू! पंक्चर जोड़ने वाली लड़की से पुलिस ने बंधवाई राखी
वीडियो वायरल: आँख से छलके ख़ुशी के आंसू! पंक्चर जोड़ने वाली लड़की से पुलिस ने बंधवाई राखी
रक्षाबंधन के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के बकेवर के पास एनएच 2 हाईवे पर पंचर जोड़ने वाली एक गरीब लड़की से पुलिस ने राखी बधवाई.
इस मार्मिक और भाई-बहन के त्योहार वाले मौके पर सीओ चंद्रपाल और महिला दोनों की आंखों में खुशी के आंसू थे. शिव चंद्रपाल के ड्राइवर गनर और सीओ ने महिला से राखी बनवाई और कहा कि आज से वह उनके भाई हैं.
दूसरी तरफ राजधानी भोपाल में भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जहां पुलिसकर्मी एक तरफ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे तो वही महिलाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर उन्हें राखी बांध रही थी.
https://twitter.com/Vasu711/status/1429660960457850888?s=08
यह मार्मिक दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गई.
संकट के दौरान खुशी के मौके पर पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी निभाती रही है. जिस वक्त लोग अपने परिवार जनों के साथ मिलकर खुशियां बांटते हैं उस वक्त पुलिस ड्यूटी पर चाक चौबंद रहती है.
हम सभी को चाहिए कि पुलिस के इस धर्म का सम्मान करें.