Aligarh : Lockdown में लगा रखी थी मंडी, पुलिसवाले हटाने गए तो जाहिलों ने किया पथराव एक सिपाही गंभीर रूप से घायल
PC : Internet
- हमले के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन लोगों से लॉकडाउन नियमों का पालन कराते हुए कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का प्रयास कर रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स अनुसार अलीगढ़ में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया है।
यहां पर लॉकडाउन के दौरान सब्जी की बाजार हटवाने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने पुलिस की पर हमला बोल दिया। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। उसके सिर में चोट लगी है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने छूट दी जाती है, जिसमें जनता अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सके। लेकिन आज (बुधवार) जब पुलिस 10 बजे बाजार बंद कराने हो गई तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इस हमले के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।