वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हो सकता है बड़ा फ़ैसला

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। दरअसल, बुधवार को इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई, जिसके बाद आज (गुरुवार) को ज्ञानवापी सर्वे मामले पर सुनवाई होगी।
मिली जानकारी कर अनुसार कोर्ट आज लगभग 12 बजे इस मामले पर सुनवाई कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट की लिस्ट के मुताबिक 19 नंबर पर केस की सुनवाई होना तय माना जा रहा है, जिसके बाद पूरे देश की नजर अब सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी।
बता दे कि इस मामलें में हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष दोनों की ओर से इस पर दलीलें दी जा रही हैं। मालूम हो कि मस्जिद में हिंदू पक्ष की याचिका पर कराए गए सर्वे के बाद वहां मंदिर के कुछ अवशेषों और शिवलिंग मिलने का दावा हिंदू पक्ष की ओर से किया गया था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसे शिवलिंग की जगह फव्वारा बताया था।
अब इस मामलें में आज होने वाली सुनवाई पर देश की नज़रे टिकी होंगी। देखना होगा कि कोर्ट इस मामलें में क्या फैसला सुनाता है।