AMU: CAA प्रदर्शन में बच्चों को बनाया ढाल, Juvenile Justice Act के तहत मामला हुआ दर्ज

अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान बच्चों को ढाल के रूप में शामिल करने के आरोप में दो छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये दोनों छात्र Aligarh Muslim University के है. इन पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. ये दोनों छात्र विवि के सामाजिक विज्ञान विभाग के है. छात्रों के नाम नईम ख़ान और आसिफ ख़ान बताए गए है.

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, विवि के भीतर गत 20 जनवरी को CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में नाबालिग बच्चों को कतार के आगे खड़ा किया गया था.

गौरतलब है कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट बच्चो की देखभाल और सरंक्षण से जुड़ा है. दोनों छात्रों पर इस एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दोष साबित होने पर 5 साल की सजा का प्रावधान है.

Exit mobile version