सभी खबरें
UP: सपा नेता बिजली यादव की गोली मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी
उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के मऊ में उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने समाजवादी पार्टी के नेता बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैं।
जानकारी के मुताबिक बिजली यादव सुबह-सुबह शैर पर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने बिजली यादव की कनपटी पर पिस्तौल से गोली मार दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। साथ ही पुलिस ने इस हत्याकांड के जल्द खुलासे की बात कही हैं।