सभी खबरें
MCU जातिगत टिप्पणी मामलें में प्रोफ़ेसर दिलीप मंडल को हटाने के लिए धरना देने वाले 23 छात्र-छात्राओं को विवि से निष्कासित किया गया |
MCU जातिगत टिप्पणी मामलें में प्रोफ़ेसर दिलीप मंडल को हटाने के लिए धरना देने वाले 23 छात्र-छात्राओं को विवि से निष्कासित किया गया |
भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल #mcu में चल रहे विवाद के बीच विवि प्रबंधन ने विवि के विभिन्न विभागों के 23 छात्र-छात्राओं को विवि से निष्कासित किया है। समिति ने इन्हें अनुशासनहीनता का दोषी पाया है।
निष्कासन अवधि में छात्र विश्वविद्यालय में ना तो कक्षाओं में उपस्थित हो सकेंगे नहीं 23 दिसम्बर से शुरू होने वाले सेमेस्टर एग्जाम दे सकेंगे।
इन सभी छात्र छात्राओं को निष्कासित करने के पीछे की वजह यह है कि इन्होंने विश्वविद्यालय के एडजंक्त प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार के सोशल मीडिया पर के कथित सवर्ण विरोधी पोस्ट पोस्ट को लेकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था। आपको बता दें इससे पहले विवि प्रबंधन 10 स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर(FIR) भी करा चुका है।