रेल मंत्री पियूष गोयल महाकाल की शरण में, दर्शन करने के बाद बोले: रेलवे के निजीकरण से लोग खुश

- हमसफ़र एक्सप्रेस घाटे में चल रही है उस पर बोले समीक्षा चल रही है|
- आज पत्नी सहित भस्म आरती में शामिल हुए रेल मंत्री|
इंदौर : रेलमंत्री पियूष गोयल सुबह-सुबह पत्नी के साथ महाकाल पहुंचें और भस्म आरती में सरीक हुए| उसके बाद प्रेस से बात करते हुए कहा की शिवरात्रि के अवसर पर इंदौर से बनारस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएंगे | ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन एवं धार्मिक स्थल हैं जिसे हम चाहते हैं कि काशी विश्वनाथ से ट्रेन द्वारा जोड़ा जाये| इसके लिए हम योजना बना रहे हैं| साथ ही उन्होंने ये भी कहा की रेलवे में निजीकरण को लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है| हमसफ़र एक्सप्रेस के घाटे के जबाव में कहा कि हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं, जरुरत पड़ने पर रूट भी चेंज किया जा सकता है| साथ ही रेलवे मंत्री ने कहा कि अगले 12 सालों में रेलवे में 50 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे, जिसमे रेलवे को कई सुविधाएँ मिलने वाली हैं तथा साथ में नए ट्रैक बनाये जायेंगे| परन्तु एक बात ध्यान देने वाली है कि आम नागरिक को निजीकरण से क्या फायदा होगा इस पर कोई बात नहीं की| और न ही उन्होंने बताया कि वे कौन लोग हैं जिन्हे रेलवे का निजीकरण पसंद आ रहा है |