अमेरिकी संसद ने घटाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्तियां, ईरान के साथ युद्ध करने में कमज़ोर हुए ट्रंप

अमेरिकी संसद ने घटाई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शक्तियां, ईरान के साथ युद्ध करने में कमज़ोर हुए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अचानक ईरान के कासिम सुलेमानी रॉकेट दाग कर खत्म कर दिया जिसके बाद से दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा था जिसकी वजह से ये कयास लगाए जा रहे थे कि विश्व युद्ध छिड़ सकता है लेकिन अब ट्रंप ऐसा करने की इजाज़त नही हैं। क्योंकि अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की शक्तियां कम कर दी हैं. इस अधिकार सीमित करने वाले प्रस्ताव के पारित होने के बाद ट्रंप ईरान से युद्ध का फैसला नहीं ले पाएंगे.
ईरान के साथ संभावित युद्ध को लेकर अमेरिका की सियासत गरमा गई है. अमेरिकी संसद के निचले सदन ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अधिकार सीमित करने वाले प्रस्ताव को पारित कर दिया है. अब ट्रंप को ईरान पर पलटवार करने की खुली छूट नहीं होगी. डेमोक्रेटिक सांसदों के बहुमत वाले निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रस्ताव के पक्ष में 194 वोट पड़े.अब इस प्रस्ताव को संसद के ऊपरी सदन सीनेट में पेश किया जाएगा. डेमोक्रेट्स का आरोप है कि ट्रंप ने संसद को जानकारी दिए बिना ही इराक में ईरान के कमांडर जनरल सुलेमानी पर ड्रोन हमले की इजाजत दे दी थी. इसके बाद नैंसी पेलोसी ने अमेरिकी सांसदों को चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति की सैन्य कार्रवाई को सीमित करने का प्रस्ताव रखा था.