सभी खबरें

भाजपा ने खाली करी तिजौरी, अब खुद कहते है तिजौरी खाली है सरकार कैसे चलाएंगे – कमलनाथ

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार को कांग्रेस के सेवादल शिवर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी का जमकर घेराव किया। साथ ही पीएम मोदी से कई सवाल पूछे। सीएम कमलनाथ ने सीएए-एनआरसी को लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि पीएम किसानों, युवाओं और महिलाओं की बात क्यों नहीं करते हैं? ये सिर्फ गुमराह करने की राजनीति करते हैं। यकीन ना हो तो भाजपा की पिछले 6 सालों का काम को देख लीजिए। ये ध्यान मोड़ने की राजनीति करते हैं। इसीलिए एनआरसी और सीएए की बात कर रहे हैं। 

सीएम कमलनाथ ने कहा कि देश के भाईचारे को प्रभावित करने की कौन सी आवश्यकता हैं। कौन सा आसमान गिर रहा था और कौन सी आफत आई जा रही थी। क्यों देश की नींव हिलाने की जरूरत है इनको। 

उन्‍होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले सिर्फ कलाकारी का ही काम करते हैं। ये भाजपा वाले सेवादल को क्या राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम एक नाम तो बताइए अपनी पार्टी का, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो। अगर पार्टी का ना सही कम से कम अपने परिवार के ही एक सदस्य का नाम बता दीजिए, जिसने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया हो। 

इसके अलावा देश में बढ़ रही बेरोज़गारी को लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी का घेराव किया, उन्होंने पीएम से पूछा कि अब आने वाले साल में कितने करोड़ युवाओं को आपकी सरकार रोजगार देगी। सीएम नाथ ने आगे कहा कि जब हमारी सरकार आई थी, तब भाजपा ने हमें खाली तिजोरी दी थी। अगर खाली तिजोरी है तो कुछ नहीं कर पाएंगे। सीएम ने कहा कि मैं नहीं कहता था बल्कि भाजपा वाले खुद कहते थे कि खाली तिजौरी है कैसे सरकार चलाएंगे। इस वक्‍त हमारे लिए मध्य प्रदेश का माहौल बदलना चुनौती हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button