सभी खबरें

कैलाश विजयवर्गीय के बाद मैं भी —- आग लगाने की बात कह रहा हूं – शिवराज सिंह 

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी लगातार आमने सामने हैं। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और बीजेपी में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया हैं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर एफआईआर (FIR) के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई हैं। लेकिन इस लटकन के बीच उनके बचाव में पार्टी के कई दिग्गज नेता आ गए हैं। 

अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में उतर आए हैं। साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार को चेतावनी भी दे डाली हैं। बता दे कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय तो महासचिव हैं किसी भी कार्यकर्ता को दबाने की कोशिश की तो पूरा प्रदेश सड़कों पर उतरेगा और एक जन आंदोलन होगा। शिवराज ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के बाद मैं भी आंदोलन की आग लगाने की बात कह रहा हूं। 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता की हैं। यदि जनता की आवाज़ दबाने की कोशिश की गई तो आपका ताज बचेगा नहीं बल्कि जमीन पर आ जाएगा। जनता के हितों पर कुठाराघात होगा तो हमारे नेता और कार्यकर्ता उनकी लड़ाई लडेंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता के मद में मध्य प्रदेश की सरकार चूर हो गई हैं। ये लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की जा रही हैं। जनता की आवाज उठाई जाती है तो क्या मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। एफआईआर लिखी जाएंगी। कितनों के खिलाफ एफआईआर करेंगे। आपके एफआईआर करते करते हाथ थक जाएंगे, लेकिन लड़ने वालों की कमी नहीं आएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button