सतना में यूरिया घोटाला आया सामने, मृत और भूमिहीन लोगों के नाम भी कागजों में बांट दिया गया यूरिया, दोषियों को बचाने में जुटा अमला

सतना में यूरिया घोटाला आया सामने, मृत और भूमिहीन लोगों के नाम भी कागजों में बांट दिया गया यूरिया, दोषियों को बचाने में जुटा अमला

सतना से सैफी खान की रिपोर्ट : –  POS मशीन खराब के नाम पर घोटालेबाजों को बचाने की तैयारी, किसानों के नाम पर शातिराना अंदाज में जिम्मेदारों ने मिलकर किया घोटाला, गोदामों से निकलने के बाद समितियों में खाद पहुंचने के पहले ही खाद हुई गायब, किसानों को सरकारी दर पर मिलने वाली खाद पहुंची व्यापारियों के पास, व्यापारियों से महंगी दर पर किसान यूरिया खरीदने को हुए मजबूर, फर्जी तरीके से रिकॉर्डों में फर्जी किसानों के नाम दर्ज की गई यूरिया खाद, किसान हैरान और है परेशान जगह जगह हो रहा प्रदर्शन, 142 जगह POS मशीन खराब होने की बताई जा रही कहानी, प्रस्तावित 20हजार टन यूरिया की जगह सतना में अब तक 22429 टन आ चुकी है यूरिया, जिसमे 19025 टन यूरिया किसानों को बांटे जाने का किया जा रहा है दावा, घोटाले को अंजाम देने वाले दोषी अधिकारी और ट्रांसपोर्टर मैनेजमेंट में जुटे, जिम्मेदार अधिकारी भी घोटालेबाजों के सुर में सुर मिलाते हुए आ रहे नजर।

Exit mobile version