नगरीय निकाय चुनाव : अब MP में होगी Owaisi की पार्टी की एंट्री, सियासी दलों में मची हलचल
भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) नगरीय निकाय चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने जा रही है।
एआईएमआईएम अब एमपी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मेयर और पार्षद के प्रत्याशी उतारेगी।
एआईएमआईएम के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नईम अंसारी ने बताया कि सूबे के 22 जिलों में पार्टी ने चुनाव लड़ने तैयारी कर रखी है। इनमें 10 जिलों में चुनावी समीकरणों को लेकर पार्टी का विस्तृत सर्वे भी हो चुका है। हम दो महानगरों में मेयर के प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे और बाकि जिलों में पार्षद के प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।
बता दे कि औवेसी ने 9 जून को मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ हैदराबाद में बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार यह पार्टी इंदौर, भोपाल, बुरहानपुर समेत करीब 22 जिलों में अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है।
बताया जा रहा है कि औवेसी की बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं, नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम की इंट्री से सियासी दलों में हलचल मच गई है।