नगरीय निकाय चुनाव : एक दो दिन में हो सकता है तारीखों का ऐलान, निर्वाचन आयोग ने की तैयारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में लंबे समय से टल रहे नगरीय निकाय चुनाव अब जनवरी में हो सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान 25 दिसंबर के आसपास कर सकता हैं। खबरों की मानें तो जनवरी में निकाय चुनाव हो सकते हैं। इस चुनाव के लिए 2 चरण में वोटिंग होगी। जबकि आयोग नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 30 जनवरी तक घोषित कर देगा। 

वहीं, फरवरी-अप्रैल में पंचायत चुनाव हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव 3 फेज में फरवरी से अप्रैल के बीच में कराने की तैयारी भी अंतिम चरण में हैं। बता दे कि चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली हैं। इधर, आयोग के साथ बीजेपी और कांग्रेस का भी दावा है कि वो भी चुनाव के लिए तैयार हैं। 

ऐसी है निर्वाचन आयोग की तैयारी

Exit mobile version