सभी खबरें
नगरीय निकाय चुनाव : इस गाइडलाइन के तहत होगा कांग्रेस का उम्मीदवार तय

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में उपचुनाव में करारी हार का सामने करने के बाद कांग्रेस की नज़रे अब प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव पर हैं। जिसके लिए कांग्रेस के इसकी तैयारियां भी तेज़ कर दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हुए है जहां वो कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात भी कर रहे हैं।
जिसके तहत वे निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन तैयार करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की मंशा कुछ जगहों पर विधायकों को उम्मीदवार बनाने की हैं। वासनिक ने बैठक में इस तरह के संकेत भी दिए हैं कि उनको विधायकों को टिकट देने से परहेज नहीं हैं।
इस तरह की गाइडलाइन पर विचार
- पार्टी अनुभवी की जगह युवाओं को ज्यादा मौका देना चाहती हैं।
- कांग्रेस उन जगहों प्रोफेशनल्स को भी उम्मीदवार बना सकती है जहां पर जिताउ नेताओं की कमी है और इन प्रोफेशनल्स का अच्छा प्रभाव है।
- जो नेता पहले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव या फिर महापौर का चुनाव हार चुका है उसे टिकट नहीं दिया जाएगा।
- जिन नगर निगमों में विधायक को टिकट देने से महापौर की कुर्सी मिल सकती है वहां पर विधायक को टिकट भी दिया जा सकता हैं।
- जिसने पहले कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ा है या फिर कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है उसे भी टिकट से दूर रखा जाएगा।
- गाइडलाइन के बारे में अंतिम फैसला मुकुल वासनिक और कमलनाथ के बीच चर्चा के बाद ही होगा।