MP:- ग्वालियर-चंबल संभाग ने कांग्रेस को सत्ता दी लेकिन कमलनाथ ने जनता के साथ भेदभाव किया, अब नैतिकता याद आ रही:- ज्योतिरादित्य सिंधिया
MP:- ग्वालियर – चंबल संभाग ने कांग्रेस को सत्ता दी लेकिन कमलनाथ ने जनता के साथ भेदभाव किया, अब नैतिकता याद आ रही:- ज्योतिरादित्य सिंधिया
मुरैना / गरिमा श्रीवास्तव:- आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासत चल रही है. राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान पार्टी के नेता दूसरी पार्टी पर जमकर धावा बोल रहे हैं. इसी बीच आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने भाषण के दौरान कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस को सत्ता दी लेकिन कमलनाथ ने जनता के साथ सिर्फ और सिर्फ भेदभाव किया.
उन्हें सिर्फ मंत्रालय में बैठना पसंद था.. जनता के बीच जाना वह तौहीन समझते थे.यहां के विधायकों से मिलने के लिये मुख्यमंत्री के पास समय तक नहीं था। आज इन्हें नैतिकता याद आ रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री ने दी है मध्यप्रदेश को भारी सौगात:-
वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 1.75 हज़ार परिवारों के जीवन में खुशियों की सौगात दी है। भाजपा सरकार सिर्फ वादे ही नहीं करती बल्कि उन्हें पूरा भी करती है। प्रधानमंत्री को आत्मीय धन्यवाद।
हाईकोर्ट में राजनैतिक कार्यक्रम बंद करने को लेकर दायर की गई याचिका:-
लगातार राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर अब हाईकोर्ट ने सख्ती जताई है. हाई कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि राजनेता राजनीतिक कार्यक्रमों के जरिए जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 4 हफ्ते की मोहलत देकर जवाब मांगा है. याचिका में यह बात भी कही गई है कि अगर राजनेता अपने राजनैतिक कार्यक्रम बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो.