एमपी विधानसभा के प्रश्नकाल में हंगामा, एक घंटे के लिए सदन स्थगित
भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश की विधानसभा में लगातार हंगामे होते रहते हैं इसी बीच आज पांचवे दिन प्रश्नकाल के दौरान हंगामा होते ही विधानसभा फिर से 1 घंटे के लिए स्थगित हो गई है। जैसे ही प्रश्नकाल चालू हुआ पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश के लोगों को ठंड से बचाने के लिए मुद्दा उठाया वहीँ कांग्रेस के आदिवासी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा की प्रदेश में बजट की 22 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जनजाति के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। यह सरकार आदिवासी विरोधी है, वहीं पूर्व स्पीकर एन.प्रजापति ने कहा कि सदन नियम प्रक्रिया से नहीं चलाया जा रहा है।
इन मुद्दों को लेकर संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रश्नकाल को बाधित कर रही है, यह सब बातें प्रश्न काल के बाद उठाई जानी चाहिए, कांग्रेस शुरुआत से ही यही काम करती है। उनकी मंशा आमजन के मुद्दों को उठाने की नहीं है। जब अनुपूरक बजट की चर्चा हो रही थी, तब इनके सदस्यों ने बात क्यों नही उठाई। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने भी आपत्ति उठाई और कहा कि प्रश्नकाल में सबसे ज्यादा प्रश्न कांग्रेस के है फिर भी प्रश्न क्यों नही पूछे जा रहे। यह परिपाटी ठीक नही है, इसलिए प्रश्न काल को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।