सभी खबरें

UP Elections : कांग्रेस दे सकती है समाजवादी पार्टी का साथ, इस नेता ने दिया बड़ा बयान 

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनावी तारीख नज़दीक आती जा रही है वैसे वैसे सियासी हलचल भी तेज़ हो रहीं है। कोई दल बदलकर किसी दूसरे दल में जा रहा है, तो कोई किसी को समर्थन देने की बात कर रहा हैं। 

इसी बीच कांग्रेस की तरफ से संकेत मिले है कि वो समाजवादी पार्टी का साथ दे सकती है। दरअसल, बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) समाजवादी पार्टी से रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

प्रमोद तिवारी ने कहा है कि चुनाव बाद जरूरत पड़ी तो सपा के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं।चुनाव के बाद सपा कों समर्थन देने पर प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं, हमें यकीन है कि प्रियंका गांधी के नेत्रत्व में हमारी सरकार बनेगी। जब कोई ऐसी स्थिति आएगी तो भाजपा को रोकने के लिए सपा के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।

वहीं, उनके इस बयान के बाद यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच सियासी संभावनाओं को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां एक दूसरे को समर्थन दे सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button