सभी खबरें
Breaking – उन्नाव पीड़िता ने भाइयों के सामने छलकाई दर्द, कहा की आरोपियों को छोड़ना नहीं |

- पीड़िता अभी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में वेंटिलेटर पर है
- युवती 90% जल चुकी है|
- पीड़िता अपने भाइयों से कहा कि , मैं मरना नहीं चाहती
उन्नाव की पीड़िता का पहले एक बार रेप हो चूका था, लेकिन जब अपराधी जमानत पर छूट कर आया तो फिर से उसी पीड़िता का दुबारा रेप हुआ उसके बाद उसको पेट्रोल से जलाया गया| आपको बता दें कि पीड़िता अभी दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में वेंटिलेटर पर है और जिंदगी- मौत से लड़ रही है,
पीड़िता अभी ऐसे हालत में अपने भाइयों से कहा कि , मैं मरना नहीं चाहती| और अपना दुःख साझा करते हुए कहा की आरोपियों को छोड़ना नहीं।
हालाँकि अभी पीड़िता की हालत गंभीर है | अभी भी वह होश में नहीं आ पा रही है। आपको बता दें कि यह घटना कल की है जब इस युवती को जला दिया गया था। युवती 90% जल चुकी है|